
देवगुढ़ा में आयोजित मोतियाबिंद जांच एवं लेन्स प्रत्यारोपण शिविर में 128 रोगियों ने करवाई आंखों की जांच
जयपुर l जिले के देवगुढ़ा ग्राम में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर, जागृति संस्थान एवं अल्टीमैट्रिक के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेन्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।आयोजककर्ता रामचंद्र जांगिड़ ने बताया शिविर में 128 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 35 लोगों को निशुल्क शल्य मोतियाबिंद, लेन्स प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर जयपुर ले जाया गया। जहां आंखों के इलाज संबंधित निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा।इस शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर फैजान, शिविर प्रभारी अशोक टांक एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी दुष्यंत ने टीम के साथ सेवाएं प्रदान की एवं अर्जुन चौधरी, विनोद प्रजापत, नवरतन सैन, राहुल प्रजापत, राहुल शर्मा, कालुराम जाट ने शिविर में आए लोगों का रजिस्ट्रेशन करने में सहयोग किया। शिविर के समापन अवसर पर समस्त ग्राम वासियों की ओर से जगदीश चौधरी (एस के) ने हॉस्पिटल एवं आयोजक टीम को जनहित के कार्यों को देवगुढ़ा ग्राम में आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में इस दौरान शिविर में पुर्व सरपंच शिवदयाल जांगिड़, पुर्व उपसरपंच नच्छु घौसल्या, नाथूराम बुनकर, कालुराम प्रजापत, बाबुलाल प्रजापत, डॉक्टर भगवान सहाय चौधरी, कमल चौधरी, फूलचंद जाट, दीपक चौधरी सहित लोग उपस्थित रहे।