logo

मऊगंज जिले के कलेक्ट्रेट एवं एसपी ऑफिस को आदिवासियों ने किया घेराव,

मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में बीते दिन सनी द्विवेदी एवं एक पुलिसकर्मी की हत्या करने के साजिश में कुछ आदिवासियों को जेल ले जाया गया जिसके कारण भारी जनसंख्या में आदिवासियों द्वारा मांग की जा रही है की बीते दिन हुए अशोक कोल की मृत्यु के समय शासन प्रशासन ने कोई भी जांच नहीं की जिसके करण आदिवासियों की यह मांग है कि इस घटना में सीबीआई जांच हो और जो दोषी पाया जाए उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए लेकिन जो निर्दोष हैं उनको जेल से रिहा किया जाए यही उद्देश्य से आदिवासियों ने जिला मऊगंज के कलेक्टर एवं एसपी साहब को ज्ञापन सौंपा,

49
1605 views