logo

मकरानी के कार्यकाल में सेवादारों को मिलेगा झूलेलाल सेवा सम्मान

नई दिल्ली। श्री झूलेलाल मंदिर अशोक विहार में चेट्टीचंड पर्व के निमित आगामी 30 मार्च को होने वाले भव्य आयोजन में भजन संध्या के लिए उल्हासनगर महाराष्ट्र से अनिल भगत और दिल्ली से भजन सम्राट रवि राजानी सुर ताल से धुनी रमाएंगे।दिल्ली के विभिन्न झूलेलाल मंदिरों में ऐसे ही भव्य आयोजन होने जा रहे है लेकिन अशोक विहार स्थित मंदिर के कार्यक्रम की विशेषता ये है की न सिर्फ भजन संध्या अपितु इसी दिन मंदिर के अध्यक्ष लखमीचंद मकरानी और उनकी टीम द्वारा कुछ प्रमुख निष्काम भावी सेवादारों का सम्मान *झूलेलाल सेवा सम्मान* दे कर किया जाएगा ।किसी भी धार्मिक स्थल एवं वहां होने वाले आयोजनों की सफलता सेवादारों की कर्मठता पर ही निर्भर करती है ऐसे में प्रधान मकरानी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए उन सेवादारों की सूची तैयार की जो वर्षों से निष्काम भाव से बिना किसी लोभ लालच के सेवा कर रहे है और उनके सम्मान का कार्यक्रम भी रखा ।इससे न सिर्फ सेवादार प्रोत्साहित होंगे बल्कि मकरानी की दूरदर्शिता भी स्थापित होगी।लगभग 10 सेवादारों की सूची बनाई गई है जिसमें प्रमुख नाम है विनय भतीजा,रवि केशवानी ,शिवाजी सिंधु ,नरेश केसवानी,अमित वाधवा,मनु अशरा,सुमित रमानी एवं अन्य।कार्यक्रम संयोजक भारत वाटवानी ने बताया की उल्हासनगर से विश्व प्रसिद्ध अनिल भगत की हाजरी एक अलग उत्साह और आनंद की अनुभूति कराती है ।इंडस सिंधु ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एवं अशोक विहार पंचायत के कार्यकारी सदस्य नितिन कालरा ने सभी सेवादारों जिन्हें झूलेलाल सेवा सम्मान मिलने जा रहा है उन्हें बधाई दी ।इंद्रप्रस्थ सिंधी यूथ की अध्यक्ष बहन कामना रमानी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया।

157
4973 views