रोटरी मेडिकल कैंप में सुविधायुक्त बसें कर रही मरीजों का परीक्षण
रोटरी मेडीकल कैम्प में सुविधायुक्त बसे कर रही है मरीजों का परीक्षणस्व. श्रीमती मोहनप्यारी देवी माहेश्वरी जी की स्मृति में रोटरी मेडीकल मिशन राहत-2 जिला मुख्यालय पर 02 अप्रैल तक वृहद स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया जा रहा है। रोटरी के नेतृत्व में अरविंदो हॉस्पीटल की 04 बसें 02 अप्रैल तक मुरैना में ही रूककर लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात दिला रहीं है। जिनमें प्रथम बस में नेत्र परीक्षण के लिये विभिन्न प्रकार की मशीने लगी हुई है, ये डॉक्टर के परीक्षण के उपरांत तत्काल आंखो का परीक्षण करती है और जो कमियां होती है, उसके लिये उसी प्रकार की जांच के प्रिन्ट निकालकर हितग्राही को उपलब्ध कराती है और बसों में उपस्थित स्टाफ लोगों की समस्याओं का निजात करा रहें है। इसी प्रकार अरविंदो हॉस्पिटल एवं निवारण की बस महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर जो ज्यादातर महिलायों में होता है सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर के परीक्षण कर रही एवं महिलाओं को इनके वाले में जानकारी देने एवं जागरूक करने का कार्य कर रही है।इसी प्रकार एक बस में दंत चिकित्सा से संबधित रोगीयों का इलाज किया जा रहा है।बसों में हर प्रकार की बीमारी की जांच करने के लिये जर्मनी की मशीनें लगी हुई है।महिलाओं की गर्भाशय,थायराईड,डायबिटिज व अन्य विभिन्न प्रकार की बीमारियों का परीक्षण कर जांच उपलब्ध करा रहीं है।-#JansamparkMP Jansampark Madhya Pradesh #morena2025 #Morena #MadhyaPradesh