logo

कहते हैं ऊपर वाला जब देता, देता छप्पर फाड़ के.

बलियाः कहते हैं ऊपर वाला जब देता, देता छप्पर फाड़ के. बलिया के स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार के लिए यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. अचानक उनका परिवार जिले ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश में चर्चा के विषय में आ चुका है. चर्चा इस बात की कि उनके खेत में तेल का अकूत भंडार मिल सकता है. देश की दिग्गज तेल उत्पादक कंपनी ONGC तेल और गैस की खोज में उनके खेत में दिन-रात खुदाई में जुटी हुई है. इस परिवार से कंपनी ने 10 लाख रुपए सालाना में जमीन किराए पर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि 3000 मीटर की गहराई पर तेल का भंडार मिल सकता है.

कैसे शुरू हुई तेल की खोजः स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार के सदस्य नील पांडेय ने बताया कि 2-3 साल पहले ओएनजीसी कंपनी के इंजीनियर उनके सागरपाली गांव आए. यहां आसपास की जमीन पर वह चुपचाप अपनी रिसर्च करते रहे. कई दिनों की रिसर्च के बाद उन्होंने उनके खेत की 6.5 एकड़ जमीन की भी जांच की. इसके कुछ दिन बाद कंपनी की ओर से उनके परिवार को 10 लाख रुपए सालाना पर जमीन किराए पर देने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव को परिवार ने मान लिया. उन्होंने बताया कि यह जमीन तीन साल के लिए कंपनी ने लीज पर ली है. इसके बाद 1 साल और इसकी मियाद बढ़ाई जा सकती है.

कंपनी ने शुरू की तेल की खोजः जमीन किराए पर लेने के बाद कंपनी की ओर से यहां पर दिन-रात खुदाई की जा रही है. बड़ी-बड़ी मशीने दिन रात उनके खेत में खुदाई कर रही है. बताया जा रहा है कि 3000 मीटर की गहराई पर कच्चा तेल होने की उम्मीद है. अभी खुदाई जा रही है. 3000 मीटर पर खुशखबरी मिल सकती है.

खुदाई के लिए रोज इस्तेमाल हो रहा 25 हजार लीटर पानीः इस खेत में खुदाई के लिए रोज 25 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक खुदाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि अप्रैल महीने के आखिर तक तेल की सतह तक बोरिंग का काम पूरा हो जाएगा. यहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गंगा बेसिन में चिन्हित अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कुएं खोदे जाएंगे.
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #BudaunNews #UttarPradeshNews #budaun #badaun #media #news #petroleum #balia @badaunharpalnews

2
12 views