logo

भेड़ाघाट महिला पर पुलिस ने दर्ज किया धोखाघड़ी का प्रकरण महिला ने दूसरे की जमीन दिखाकर बेड से झटका के लिए 7लाख रुपए

भेड़ाघाट थाना का क्षेत्र की चौकी ताल स्थित किसी दूसरे व्यक्ति को प्लॉट दिखाकर एक वद्ध से महिला ने 7 लाख रुपए की ठेग कर ली
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखा धड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार रानीपुर माली मोहल्ला गढा निवास 73 वर्ष सरमन लाल कोरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि इसमें उनका उन्होंने बताया है कि वह बीएसएनल से रिटायर हुए हैं और जमीन खरीदने के लिए उन्होंने कुछ समय पूर्व गुलाटी पेट्रोल पंप के पास स्थित शीतल छाया शीतल छाया एसोसिएटस के ऑफिस में संपर्क किया जहां उनका गीता रावत नामक महिला मिली और उन्होंने चौकीताल में प्लाटिंग करणी की जानकारी दी थी
अपने साथ ले जाकर दिखाया था प्लाट पीड़ित वृद्धा ने यह भी बताया कि गीता रावत ने उन्हें अपने साथ ले जाकर चौकी ताल में एक जमीन दिखाई और 2000 वर्ग फुट भूमि का सौदा 6 लाख 90000 रुपए में तय हुआ इस दौरान गीता ने पूरी रकम मिलने पर रजिस्ट्री करने की बात कही इस पर वर्ष 2017 से लेकर 2021 तक सरमन करी ने गीता को अलग-अलग तारीख में पूरी रकम अदा कर दी लेकिन जब गीता से उन्हें जमीन की रजिस्ट्री करवाने करने की लिए कहा हो तो वह टालमटोल करने लगी और उपयुक्त साइड पर पहुंचने पर उन्हें यह मामूली हुआ की जो जमीन उन्होंने गीता ने दिखाई थी उसकी नहीं है पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है यह जानकारी सामने आई तो इससे पूर्व भी गीता रावत अन्य कई अन्य लोगों को उपयुक्त प्लॉट दिखाकर ठगी कर चुकी है जिसके चलते गीता पर गढा भेड़ाघाट और लाडँगंज सहित कई अन्य थानों में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है

0
24 views