गाँव नड़ाणा करनाल हरियाणा में तांत्रिक विद्या से काबू करके लाई जाती बहुएं
गांव नड़ाणा मैं चमार समुदाय का एक ऐसा परिवार जो तांत्रिक विद्या से काबू करके लाया एक घर की खुशियां उजाड कर लाया उसे पिता की वह इज्जत जिसको उसने बड़े-बड़े सपनों के साथ पाला था एक पिता का उन सभी पिताऑ से अनुरोध जो अपने जीवन की नेक कमाई अपनी लड़कियों पर पढ़ने पर लगाते हैं और कुछ हरामखोर उनके अरमानों का उनके सपनों का कितनी बेदर्दी से कत्ल कर देते हैं नीचे दिए गए फोटो में है वह कमीन परिवार