
राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व विकास -- रामबाबू द्विवेदी
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन सुबह समस्त स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ0ओम कुमार वर्मा एवं डा0 आलोक कुमार राय के साथ ग्राम रमवापुर व सुरवारी में साफ सफाई का श्रमदान किया । रामबाबू द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार के उत्कृष्ट आठ साल बेमिसाल पर महिलाओं के आरक्षण एवं उनके उत्थान के लिए किए गए कार्यों का अपने उद्बोधन में जिक्र किया बौद्धिक सत्र में *युवाओं में व्यक्तित्व विकास* शीर्षक पर रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर बाराबंकी के हिंदी विभाग से पधारे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 अखिलेश कुमार वर्मा ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के अध्यक्ष /अधिवक्ता रजत बहादुर वर्मा ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया । शिक्षक व कवि कुमार पुष्पेंद्र ने अपनीं कविताओं के माध्यम से बच्चों का मनमोह लिया । उक्त पावन शुभ अवसर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में व जिला राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार पटवा विशिष्ट अतीत के रूप में उपस्थित रहे , एवं मंडल अध्यक्ष महादेवा अमित सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रअशोक कुमार शुक्ला मंडल महामंत्री श्रवण शुक्ला पर्यावरण प्रेमी/समाजसेवी कुँवर मोनू भास्कर धर्मेंद्र वर्मा शाश्वत शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद यादव, संगीता तिवारी , रानी वर्मा, सोनम शुक्ला, जागृति, मुस्कान खान, सचिन, ज्ञान शिवम वर्मा, बृजलाल चौधरी, करन, ज्ञान सिंह, आलोक कुमार यादव, आलोक कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, कृष्णा शुक्ला, सतनाम रावत, सचिन पांडे, अभय प्रताप सिंह, मोहम्मद जावेद, कुलदीप, निखिल कुमार, अमरेंद्र प्रताप सिंह, विशाल राजपूत, यूर्याश शर्मा ,जय गुप्ता ,सत्यनाम रावत,शेष कुमार , जावेद अख्तर व संजना वर्मा, जागृति रावत तथा समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
बाराबंकी से सतीश शर्मा की रिपोर्ट