
बड़वानी जिला कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गए शासन की योजना लाभ जमीनी स्तर पहुंचे
सिकलसेल एनीमिया की जांच में नब रती जाये कोई भी लापरवाही-कलेक्टर
......................
सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का हो संतुष्टिपूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त निराकरण
बड़वानी 24 मार्च 2025/सिकलसेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है, जो कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिससे हमारे जिले में कई लोग इस बीमारी से ग्रसित है। इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। सीएमएचओ एवं बीएमओ मिशन मोड में कार्य करते हुए समग्र प्लान बनाकर स्क्रीनिंग कर लाईन लिस्ट तैयार करे। ताकि ऐसे लोगों को शासन के माध्यम से उचित स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। जागरूकता शिविर आयोजित करे, जांच करे इस कार्य में कोई ढिलाई न बरते।
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंग चौहान, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वही शेष अन्य अधिकारीगण वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि सभी सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त निराकरण करवाये। शिकायतों को फोर्स क्लोज न करे, बल्कि संतुष्टिपूर्वक निराकरण करवाये। शिकायतों का जवाब भविष्यात्मक जवाब न देते हुए समस्याओं को निराकृत करवाये ताकि जिले की रैकिंग में प्रगति आ सके। उनके निर्देश देने के बावजूद अगर कोई कार्य नही होता है तो ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। क्योकि उनकी कार्यशैली से जिले की रैकिंग प्रभावित होती है।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
ऽ धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ एंव बीमाओं को मैदानी अमले, जैसे जीआरएस, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को सक्रिय कर फील्ड में भेजे। साथ ही स्वयं भी फील्ड में जाये और दैनिक प्रगति रिपोर्ट पर निगरानी रखे। जहां कोई समस्या हो उसे निराकृत कर कार्य करवाये। जिला पंचायत सीईओ भी स्वयं प्रति सप्ताह इसकी मानीटरिंग करे और कार्य न करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे।
ऽ अंधत्व निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी से जिले में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से सर्वे कराकर पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने हेतु सख्त निर्देश दिये।
ऽ छात्रावासों के मासिक निरीक्षण के संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सब इंजीनियर भी छात्रावासों को निरीक्षण कर वहां किये जाने वाले मरम्मत कार्यो, रंग रोगन आदि की जानकारी दे ताकि छात्रावासों का रखरखाब बेहतर हो सके।
ऽ समस्त एसडीएम आगामी पर्वो जैसे गणगौर, गुड़ी पड़वा, ईद, रामनवमी, हनुमान जयंती आदि को लेकर अपने क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय से शांति समिति की बैठक लेना सुनिश्चित करे।
ऽ आंगनवाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन एवं हॉट कुक मिल विवरण की प्रगति की समीक्षा कर सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि इसमें कार्य कर प्रगति लाने की आवश्यकता है। साथ ही अति कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उचित दिशा निर्देश भी दिये।