logo

वक्फ बील को के कर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुमा को सरकार के खिलाफ बाजू पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया गया

कल शुक्रवार को जुमा के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पुरजोर तरीके सेशांति पूर्वक वक्फ बील लाने पर सरकार के खिलाफ हर मस्जिद और मदारीस में बाहों पर काली पट्टी बांध कर नमाज के लिए आए लोगों ने विरोध किया गया ।
लोगों ने बताया कि वक्फ हमारे पूर्वजों के द्वारा किया गया जमीन है जिसको सरकार हड़पना चाहती अपने अधीन लेकर अपने व्यापारी दोस्तों को देना चाहती हैं जबकि ये जमीन जो हमारे पूर्वजों ने वक्फ यानी दान किया हुआ है कि जिसको जरूरत हो मजबूर हो उससे दिया जाए जिसको सरकार अपने अधीन लाकर पूंजी पतियों को देना चाहती है उन्होंने कहा कि हम ऐसे कानून का विरोध जताते है और हम अपनी हक को सरकार के अधीन कभी नहीं जाने दे सकते हैं ।

0
99 views