logo

अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर आज शासकीय सेवा से सेवा निवृत होंगी श्री मति मसीह

ताल:- संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ताल में पदस्थ श्री मति प्रिंसकिल्ला राकेश मसीह अपनी 32 वर्ष 08 माह की निष्ठा पूर्वक एवं संतोष पूर्वक सेवा पूर्ण कर आज सेवा निवृत होंगी श्री मति के सेवा निवृति के अवसर पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय स्टाफ द्वारा श्री मति के सम्मान में विशाल बिदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा श्री मति मसीह के सकुशल सेवा निवृति पर पेंशनर संघ के श्री शंकर लाल शर्मा श्री मति सरोज शर्मा ,श्री शिव शक्ति शर्मा ,श्री बाबूलाल सितपुरिया श्री अरुण दुबे,श्री राम प्रसाद धाकड़, श्री जुगल किशोर जायसवाल, श्री प्रकाश वर्मा, श्री जुझार सिंह सिसोदिया, श्री लक्ष्मीनारायण व्यास, श्री मति कल्पना सिसोदिया, श्री भानु प्रताप शुक्ला, श्री सरफराज खान पठान, श्री राधेश्याम बैरागी, पूर्व स्टाफ श्री बृजेंद्र सिंह सिसोदिया,श्री मति यामिनी, भेरू लाल चौहान, वर्तमान में कार्यरत श्री संजय जैन, श्री मति प्रतिभा सोनी सहित समस्त स्नेही जनों ने श्री मति मसीह को सेवा निवृति की बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएं प्रेषित की और साथ ही उनके स्वस्थ रहने मस्त रहने और दीर्घायु जीवन की कामना की

1
47 views