आमस के करमडीह पंचायत में हुई शांति समिति की बैठक..।
आमस से दीपक कुमार दीपू की रिपोर्ट :-
आमस थाना के करमडीह पंचायत के चंडीस्थान मे रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शुक्रवार को थानाध्यक्ष सैलेश मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद और रामनवमी का त्यौहार भाईचारे का पर्व है. इसे आपसी प्रेम और शांति के साथ मनायें. थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों से प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की. साथ ही अशांति फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सभी ने ईद व रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही. जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव, पंचायत समिति,वार्ड मालती देवी,रविंदर यादव,धर्मेंदर जी, राजु पासवान, बिकास मित्र रामसरूप, सरपंच सत्येंद्र जी, शेखर चौरसिया, सुरेश बरनवाल, संटू कुमार,सुजीत कुमार, आयुष कुमार, मंडल, आदि मौजूद रहे.