logo

यूनियन बैंक के रवैए से ग्राहक परेशान, कर्मचारी ढंग से बात भी नहीं करते।



नागौद: यूनियन बैंक नागौद में तानाशाही व्याप्त है। नागौद यूनियन बैंक बना अवैध वसूली का अड्डा ग्राहकों से मची सरे आम लूट। कियोस्क संचालक को बैंक मे बैठा कर खाता खुलवाने का काम कराया जा रहा है। जो निःशुल्क खुलने वाले खाते के ग्राहकों से पैसा चार्ज करता है। बैंक प्रबंधक की चुप्पी से यह मामला और संदिग्ध हो जाता है। बैंक के ब्रांच मैनेजर से लेकर चौकीदार गार्ड तक सब ग्राहकों से बदतमीजी से बात करते हैं। आम जनता क्या महिला क्या पुरुष सभी के साथ अभद्रता करने में उतारू है। बैंक मे भारी अव्यवस्थाओं से परेशान होकर ग्राहक खाता बंद करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा यूनियन बैंक की इकलौती एटीएम मशीन जो ब्रांच के अंदर लगी हुई है। जिसकी वजह से जगह की कमी है इसलिए महिलाओं के साथ धक्का आम बात है। मशीन अंदर लगी होने के कारण यदि किसी ग्राहक को 4:00 बजे के बाद पैसे निकालने हैं तो वह अंदर जाकर पैसे एटीएम से नहीं निकाल सकता और ना ही अपना पिन जनरेट कर सकता है, ग्राहक कहते हैं जब बैंक के अंदर जाकर ही निर्धारित समय में पैसा निकालना है तो बैंक अकाउंट के एटीएम मशीन का मतलब क्या है।

2
0 views