logo

बागरा के देवेंद्र सुथार ने डाक विभाग की प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान, इनाम में मिलेंगे 25 हजार

राजस्थान जालोर जिले बागरा कस्बे के प्रतिभाशाली युवा देवेन्द्रराज सुथार ने भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 'लेखन का आनंद : डिजिटल युग में पत्रों का महत्व' विषय पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल, जयपुर को पत्र लिखा, जिसमें पत्र लेखन की प्रासंगिकता और इसकी भावनात्मक गहराई को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि 2017 में भी सुथार ने ढाई आखर पत्र प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

79
3763 views