logo

*समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की सेवा की अविरल धारा*

चंडीगढ़(मनोज शर्मा)कुष्ठ रोग से प्रभावित भाइयों-बहनों को उनके निवास स्थान पर ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से चंडीगढ़ के सेक्टर-47 स्थित चंडी कुष्ठ बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया।
शिविर का सुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री एवं पंजाब प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख प्रदीप शर्मा के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रकल्प निदेशिका संतोष रानी एवं डॉ देव उत्कर्ष ने उन्हें संगठन का स्मृति चिन्ह तथा स्व. गोविंद राव कात्रे के जीवन पर आधारित पुस्तक महाबाहो सदाशिव भेंट की । तथा उन्हें संगठन द्वारा कुष्ठ बस्तियों के निवासियों को समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
शिविर में कुष्ठ बस्ती के सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच,जैसे रक्तचाप,मधुमेह,खून की जाँच के साथ -साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाएं, इंजेक्शन,महिलाओं को सैनेट्री पैड भी वितरित किए।
कुष्ठ रोगियों के घावों की साफ़-सफाई,मरहम-पट्टी तथा आवश्यकतानुसार लघु शल्य-चिकित्सा भी कुशल एवं अनुभवी सर्जन एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा किए गए। सेवा दल में प्रकल्प निदेशिका संतोष रानी के नेतृत्व में डॉ देव उत्कर्ष, पैरामेडिकल स्टाफ लल्लन कुमार, राखी तथा वाहन चालक सचिन कुमार सम्मिलित रहे।

समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की यह सेवा धारा वर्तमान में 9 प्रदेशों की 215 कुष्ठ बस्तियों में रहने वाले लोगों तक पहुंच रही है। इस पावन सेवा अभियान में सहयोग प्रदान कर रहे संगठनों , सीएसआर साझेदारों तथा दानदाताओं के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। आपके सहयोग से ही यह पावन सेवा कार्य संभव हो पा रहा है।

9
776 views