logo

बमुरी स्थित राजघराने के चिराग जयंत सिंह जू देव ने जिले का बढ़ाया गौरव 300एम ओपन साइट स्टैंडर्ड राइफल प्रोन (एनआर) चैंपियनशिप मास्टर मेन इंडिविजुअल मे भाग लेकर आल इंडिया मे 7 वा स्थान प्राप्त किया


पन्ना // देवेंद्र नगर
जहां पूरे देश में वर्षों से क्रिकेट का जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है वही अब अन्य खेलो में भी छोटे छोटे नगरों से अद्भुत प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है,जुनून हो तो कुछ भी संभव है वाली कहावत चरितार्थ कर दिखाया है देवेंद्र नगर स्थित बमरी राजघराने के जयंत सिंह जू देव ने जो उम्र के 50वें पड़ाव पर भी जिले का नाम रोशन करने की चाहत से पिछले कई वर्षो से राइफल शूटिंग में कड़ी मेहनत कर रहे है उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है पिछले वर्ष इंदौर में आयोजित 22वीं राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में कड़े मुकाबले के कई दौर को पार करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया एवं इस वर्ष म.प्र. स्टेट राइफल एसोसिएशन, ग्वालियर द्वारा आयोजित
23-03-2025 से 31-03-2025 तक महू, इंदौर में आयोजित होने वाली 07324 इंडिया ओपन प्रतियोगिता (बिग बोर इवेंट्स) महू 2025 में प्रतिस्पर्धा करने वाला प्रतियोगी
बनकर 300एम ओपन साइट स्टैंडर्ड राइफल प्रोन (एनआर) चैंपियनशिप मास्टर मेन इंडिविजुअल मे भाग लेकर आल इंडिया मे 7 वा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है इनकी इस कामयाबी पर जिले साहित नगर वाशियों ने शुभ कामनाये प्रेषित की

371
4426 views