
दावत ए इफ्तार से आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का पैगाम समाज को जाता है डॉ कुणाल प्रकाश उर्फ पप्पू जी
हिंदू और मुस्लिम दोनों आंख के समान है ÷डॉ शिशुपाल प्रियदर्शी
वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार
( रोहतास) डेहरी ऑन सोन
माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा के दिन डेहरी ऑन सोन के चिकित्सकों द्वारा मां डायग्नोसिस सेंटर के माध्यम से दावते इफ्तार का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर इफ्तार किया और नमाज अदा कर देश में अमन भाईचारा सद्भावना की दुआएं मांगी डॉक्टर कुणाल प्रकाश उर्फ पप्पू जी ने कहा कि पहली बार मैंने ऐसा आयोजन किया मुझे बहुत सुकून मिला और भविष्य में इससे भी और बेहतर कर आऊंगा डॉ रितेश कुमार ने कहा कि चिकित्सा सेवा में लगे हुए लोगों को इस तरह का आयोजन करना चाहिए क्योंकि इससे समाज में नफरत की भावना खत्म होती है और आपसी सद्भाव बनता है वही डॉक्टर शिशुपाल प्रियदर्शी ममता हॉस्पिटल के चिकित्सक ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम दोनों आंख के समान है जिससे हम समाज को देखते हैं वैसा ही करते हैं इंसान के दोनों हाथ काम कर रहे हैं इसी तरह इंसान को आपस में एकता भाईचारा सद्भावना बनाकर संयुक्त रूप से अपने समाज को मजबूत करना चाहिए इसी से देश की भलाई हो सकती है दावत इफ्तार को लोग पार्टी की तरह नहीं मने तो अच्छा है क्योंकि पार्टी का लेवल जहां लग जाता है वहां नफरत का बात पैदा हो जाता है मां डायग्नोसिस सेंटर के प्रोपराइटर पप्पू जी ने निकट के कुशवाहा भवन के सभागार में इफ्तार करने का आयोजन पहली बार किया जिससे लोगों में बेहतर संदेश गया है इस कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाइयां दी है उक्त आयोजन में संस्थान के अशोक कुमार सिंह आशीष कुमार परितोष श्रीवास्तव नवीन कुमार रंजू कुमारी मधु कुमारी कल्याणी कुमारी प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह ने आम भूमिका निभाया उपस्थित मुस्तफा अंसारी उर्फ गोलू मोहम्मद जौहर अंसारी शाहजहां अंसारी सरफुद्दीन अंसारी जावेद अंसारी जमील अंसारी इमरान अली वरिष्ठ पत्रकार तस्लीम उल हक बेताब अहमद अमन अली मोहम्मद नियाज अन्याकाई चिकित्सा एवं समाजसेवी के साथ रोजेदार दर्जनों के संख्या में उपस्थित थे