logo

एस्पायर संस्था द्वारा एक दिवसीय आंगनवाड़ी सेविकाओं का उन्मुखीकरण आयोजित

एस्पायर संस्था द्वारा मनोहरपुर प्रखंड सभागार में एक दिवसीय आंगनवाड़ी सेविकाओं का उन्मुखीकरण आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में 55 आंगनवाड़ी के सेविकाओं ने भागीदारी किया ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 55 आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र में परिवर्तित करना जिसके लिए एस्पायर संस्था खेल खेल के माध्यम से कैसे बच्चों को शिक्षा दी जाए इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया ।सीडीपीओ मैबलिस मुंडू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करना बहुत आवश्यक है इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए और ब्लॉक स्तर पर ही नहीं केंद्र में भी जागरूकता कार्यक्रम किया जाना चाहिए जिसमें लोगों में जागरूकता बढ़ेगी एवं बाल विवाह जैसे कुप्रथा खत्म होगी।प्रशिक्षण में सीडीपीओ मैबलिस मुंडू,सुपर वाइजर ,एल एस,प्रशिक्षक के रूप में रजनी गोप,संजू महतो,रघुनाथ महतो,मंजू सवैया,शंभू महतो,प्रखंड समन्वयक राजेश लागुरी,प्रखंड एल एई पी आकाश गार्दीया शामिल हुए।

31
5569 views