logo

विधायक हरीश शाक्य ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की, लाभार्थियों को मिली आवास योजना की चाबी

बिल्सी में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर अंबियापुर ब्लॉक परिसर में भव्य मेला आयोजित


बिल्सी। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 8 वर्ष के सफल कार्यकाल को सेवा और सुशासन के रूप में मनाने के तहत अंबियापुर ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय भव्य मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक हरीश शाक्य ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी गईं। योजनाओं का लाभ और सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत कई लाभार्थियों को स्वीकृत लोन प्रदान किए गए, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले अंबियापुर ब्लॉक के पांच ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए मेले में स्वास्थ्य विभाग, स्वयं सहायता समूह, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग और पेंशन विभाग के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इन योजनाओं के तहत पंजीकरण कराया और अपने हितों से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाया। विधायक हरीश शाक्य का संबोधन विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल 8 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में सेवा एवं सुशासन के रूप में इस तरह के मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और जनता को जागरूक करना है।अधिकारी रहे मौजूद इस अवसर पर बिल्सी उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह, नायब तहसीलदार वदन सिंह यादव, विद्युत उपखंड अधिकारी शोएब अंसारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योजनाओं का लाभ उठाया।

6
333 views