logo

कुमकुम देवी क्षेत्र की दया बहन की रुप में जनता को समर्पित रहती है।

हजारीबाग:-मन में अगर सहयोग की भावना हो तो कुछ भी परेशानी हो आप उसकी फिक्र नहीं करते और सहयोग करने की हरसंभव प्रयास करते हैं।
कुमकुम देवी हजारीबाग से बरकट्ठा लौट रहीं थीं कि पदमा तक पहूंचने के बाद गंगपाचो (बरकट्ठा) के एक सज्जन ने फोन कर कुमकुम देवी को अस्पताल हजारीबाग आने हेतु फोन किया। कुमकुम देवी तुरंत वापस हो गईं और अस्पताल पहूंचकर उनसे भेंट कीं।
"दया बहन" के नाम से मशहूर कुमकुम देवी निरंतर अपने मूल कार्य मानव सेवा में लगीं हैं और इसके लिए वो आजीवन प्रतिबद्ध हैं।
इनके उज्जवल भविष्य की कामना। 👏

0
66 views