logo

पांच दिवसीय प्री प्राइमरी क्षमता निर्माणकार्यशाला का समापन


उप मंडल देहरा के तहत शिक्षा खंड रककड व खुंडियां के 65 अध्यापकों ने होटल जामला इन रककड में 24 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 पांच दिवसीय प्री -प्राइमरी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन महेंद्र जमवाल,दिनेश राणा, अमित वालिया, रजनी धीमान रहे। इस कार्यशाला का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी सुरजन सिंह जी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से, शिव कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, बिशन दास , पूर्व महासचिव मनोहर लाल गांधी,भीम सिंह राणा, अंकज डोगरा, संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, विजय कुमार, सुरजीत कुमार, देशराज, आदि उपस्थित रहे ‌। इसमें सभी अध्यापकों ने सरकार से मांग की है कि, प्री -प्राइमरी कक्षाओं की संख्या को प्राइमरी कक्षाओं में गिना जाए। सभी रिसोर्स पर्सन ने बहुत बढ़िया प्रशिक्षण दिया, और कहा समय के साथ खुद को अपडेट करना पड़ेगा।

277
38936 views