logo

सफलता की कहानी संत रविदास स्वरोजगार योजना लाभार्थी मोरे के जीवन में आई नई रोशनी शुभम अब लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं l

सफलता की कहानी
संत रविदास स्वरोजगार योजना
लाभार्थी मोरे के जीवन में आयी नई रोशनी
शुभम अब लोगों को रोजगार भी दे रहे है

रिपोर्टर
भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर मध्यप्रदेश/28 मार्च, 2025/- शासन द्वारा नागरिकों के हितों के लिए स्वरोजगार की अनेकों योजनायें चलाई जा रही है। इन्हीें योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों ने अपने सपने को साकार किया है। स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना एक उद्यमी के लिए एक बड़ी चुनौती के समान है। लेकिन प्रबल ईच्छाशक्ति और बेहतर कार्ययोजना से इसे पूरा कर दिखाया है बुरहानपुर जिले के बहादरपुर निवासी शुभम मोरे ने। शुभम मोरे बताते है कि, शुरूआत से ही वे अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने संत रविदास स्वरोजगार योजना की सहायता ली। वर्तमान में वे ऑटो पार्टस व्यवसाय का कार्य कर रहे है।
संत रविदास स्वरोजगार योजना लाभार्थी शुभम मोरे के जीवन में एक नई रोशनी के रूप में आयी है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बुरहानपुर द्वारा संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर हितग्राही लाभान्वित हो रहे है।
योजना की मदद् से स्वयं का रोजगार किया स्थापित
ग्राम बहादरपुर के हितग्राही श्री मोरे बताते है कि, मैंने बैंक ऑफ इण्डिया बहादरपुर शाखा के माध्यम से योजनान्तर्गत 9 लाख 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर व्यवसाय प्रारंभ किया है। ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय प्रारंभ करने के पूर्व वे बैंक में प्रायवेट नौकरी किया करते थे। ऑटो पार्टस व्यवसाय से वे 30 हजार रूपये से अधिक प्रतिमाह कमा लेते है।
अन्य लोगों को भी रोजगार देने में हुए सक्षम
अब शुभम स्वयं सक्षम होने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे है। शुभम मोरे कहते है कि स्वरोजगार योजना वाकई में हितग्राहियों के लिए कारगर है। इसका लाभ लेकर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है। योजना का लाभ मिलने पर उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञाापित किया है।

10
1569 views