logo

सोनभद्र महिलाओं ने की शराब की दुकानों को स्थानान्तरित करने की मांग-

सोनभद्र के मधुपुर के बुद्धनगर मे संचालित शराब की दुकान को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर निवासियों ने ऊषा चौबे जिलाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे जिला आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय को ज्ञापन सौपा। जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे एवं संत जे.आर.एफ. स्कूल की प्रधानाचार्या रागिनी वर्मा ने बताया कि उक्त शराब की दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर स्कूल एवं कॉलेज संचालित होते हैं। जिससे बच्चों एवं बच्चीयों के पठन पाठन पर भी बुरा असर पठ रहा है। इस पुरे प्रकरण से स्थानीय नागरिकों अभिभावकों एवं विभाग को मौखिक एवं लिखित रूप से जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक दुकान अन्यत्र स्थानान्तरित न होने से आम जनता में आक्रोश व्याप्त हैं। ऊषा चौबे ने कहा की तत्काल दुकान को स्थानांतरित करते हुए बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने दिशा में सार्थक पहल सुनिश्चित किया जाए अन्यथा महिला कांग्रेस व्यापक प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इस मौके पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस शत्रुंजय मिश्रा, शांति विश्वकर्मा, कलावती,मीरा,बबीता आदि उपस्थित रहे।

15
914 views