logo

ये कैसी शराबबंदी? : वेंडर के साथ होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार

Patna : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये 9 साल हो गये हैं लेकिन ना तो शराब तस्कर अपनी करतूतों से बाज आ रहे हैं और ना ही पीने वाले ही सुधरने का नाम ले रहे हैं।

ताजा मामला बिहार के बांका जिले का है जहां होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग के क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांका के एक होटल में शिक्षा विभाग का वरीय लिपिक वेंडरों के साथ शराब पार्टी कर रहा था जिसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लग गई।

बांका में शिक्षा विभाग के लिपिक को वेंडर के साथ शराब पार्टी करते उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक पंकज कुमार को पुलिस ने पकड़ा है। उसके साथ शराब की पार्टी कर रहे भागलपुर जगदीशपुर बैजानी निवासी जगदीश तिवारी, अमरपुर के विश्वभरचक निवासी दिलीप कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।


गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भी इसे लेकर पत्र जारी किया है। उत्पाद विभाग को वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए विभाग को पत्र लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में शिक्षा विभाग में लाखों का खेल हो रहा है। बिल्डिंग मरम्मती से लेकर कई प्रकार की कार्य हो रहे हैं। जिसकी निकासी विभाग के योजना लेखा और समग्र शिक्षा कार्यालय से हो रहा है। जिसमें पदाधिकारियेां और लिपिकों की मिलीभगत से वेंडरों का भुगतान हो रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर राशि का भुगतान हो रहा है और इसके बदले मोटी कमीशन भी कर्मचारी ले रहे हैं और शराब पार्टी भी कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी करते इन लोगों को पकड़ा।


पुलिस ने बताया कि सभी को जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया है लेकिन एक वेंडर सौरभ कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी भी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

30
2456 views