logo

इफ्तारी कर हिंदू बेटी को रक्तदान करने वाले नादिर भाई का ताप्ती सेवा समित ने स्वागत किया

इफ्तारी कर हिंदू बेटी को रक्तदान करने वाले नादिर का ताप्ती सेवा समिति ने किया स्वागत

रिपोर्टर ✍️
भगवानदास शाह जिला
बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर मध्यप्रदेश।शहर की एक जरूरतमंद हिंदू बेटी को रक्तदान करने पर शहर के मुस्लिम भाई नादिर मीर का ताप्ती सेवा समिति ने सम्मान किया है। ताप्ती सेवा समिति जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश भगत ने बताया- शहर के प्रह्लाद चौधरी की बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। जब तबियत और अधिक बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने चार यूनिट रक्त लाने को कहा। प्रह्लाद चौधरी ने अपने दोस्त ताप्ती सेवा समिति जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश भगत से संपर्क किया। उन्होंने शहर के रोजदार नादिर मीर से रक्तदान करने का आग्रह किया। जिसे नादिर मीर ने बिना सोचे-समझे और पूछे बिना हामी भर दी। चूंकि नादिर मीर रोजदार थे, इसलिए शाम को उन्होंने इफ्तारी की और रक्तदान के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। रक्तदान के बाद ताप्ती सेवा समिति जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश भगत, राजकुमार बछवानी, अकरम पठान, विजय राठौड़, प्रहलाद चौधरी ने नादिर मीर का फूलमाला से स्वागत किया। उनके इस रक्तदान को हिंदू बेटी के लिए जीवनदान बताया।

39
1210 views