logo

*ठेकेदारों ने एसईसीएल में फर्जी पीएफ चालान पेश कर लाखों का किया ठगी, दो ठेकेदारों पर थाने में अपराध हुआ दर्ज।*

*ठेकेदारों ने एसईसीएल में फर्जी पीएफ चालान पेश कर लाखों का किया ठगी, दो ठेकेदारों पर थाने में अपराध हुआ दर्ज।*

रिपोर्टर कैलाशु पटेल

कोरबा ( the korba news) जिले से खास खबर सामने आया है,ये खबर कोरबा का बताया जा रहा आपको बता दे फर्जी पीएफ चालान पेश कर एसईसीएल में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।जहाँ इस मामले में पुलिस ने दो ठेकेदारों पर अपराध दर्ज कर लिया है।ये मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है। दोनो के ऊपर कर्मचारियों के फर्जी पीएफ चालान बनाकर डेढ़ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार रविशंकर निवासी मनोज कुमार पांडे और विशाल कुमार पांडे ने एसईसीएल मानिकपुर में फर्जी पीएफ चालान जमा कर डेढ़ लाख की ठगी किया है।मामले का खुलासा तब हुआ जब बिलासपुर पीएफ ऑफिस की टीम कोरबा की मानिकपुर चौकी पहुंची हुई थी। जिसमें दस्तावेजों के मिलान नहीं हो पाया। पीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है।मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के बताया कि दोनों ठेकेदार एसईसीएल में ठेकेदारी का काम करते है। शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।मानिकपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

239
5250 views