logo

धार्मिक नगरी अयोध्या में सकुशल संपन्न अलविदा जुमे की नमाज सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहे।



जनपद अयोध्या के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मस्जिदों में नमाज अदा कराई जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम रहे जिस पर जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी मुफ्ती ए अवध ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शुक्रिया अदा किया है साथ ही जिला प्रशासन के अच्छे इंतेजामात के लिए जिला प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया है।
जनपद अयोध्या की नूरानी मस्जिद मेवाती पुरा मे मस्जिद के शाही इमाम हाफिज अबुल हसन ने अलविदा जुमे की नमाज अदाकाराई अबुल हसन द्वारा रमजान के आखिरी जुम्मा अलविदा का खुत्बा पढ़ते पढ़ते आपकी आंखें नम हो गई और सुनने वाले नमाजियों की भी आंखें नम रही हाफिज अब्दुल हसन ने फितरा और जकात के बारे में भी बयान किया की फितरा प्रत्येक आदमी पर लगभग ₹75 बन रहा है बाकी जैसा आदमी अच्छी गीजा खाता है उसके हिसाब से बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा भी निकल सकता है और या फितरा की रकम ईद उल फितर की नमाज से पहले लोगों को अदा करना चाहिए साथ ही जकात के बारे में बयान करते हुए कहा कि जकात गरीबों का हक है जिसे बंद मुट्ठी गरीबों तक पहुंचा देना चाहिए वही नूरानी मस्जिद के सेक्रेटरी असलम खान व सेराज अहमद (ज्वेलरी महल) ने विद्युत कटौती पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
इसी तरह मस्जिद बिलाल सुभाष नगर में हाफिज कारी मारूफ ने अलविदा जुम्मा की नमाज अदाकाराई।
मस्जिद उमर मकबरा में मौलाना गुलाम अली।
मस्जिद अल्लाह बख्श कसाब बड़ा मे मौलाना इस्लाम।
कच्ची मस्जिद ऋषि टोला में इमाम कारी हिमायतुल्लाह।
मरकज सराय पोकता तरकारी मंडी चौक में मुफ्ती जियाउद्दीन ने जुमा अलविदा की नमाज अदा कराई।
मस्जिद एक मिनारा वजीरगंज मौलाना श्री मुनव्वर अली।
जामा मस्जिद सहादतगंज के शाही इमाम हाफिज ताहिर लखनवी ने अलविदा जुम्मे की नमाज अदा कराई।
जामा मस्जिद हस्नु कटरा नायब इमाम मोहम्मद नसीम।
टाट शाह मस्जिद कोठा परचा अयोध्या मे समसुल कमर।
मिनारा मस्जिद खीर गली इमाम मोहम्मद अरमान।मस्जिद 12 पत्थर बकरा मंडी इमाम मोहम्मद शाहिद।
मस्जिद इमामे आजम ऊंची वाली कंधारी बाज़ार हाफिज इशहाक।
मस्जिद अमीर खां कंधारी बाज़ार हाफिज रिज़वान।
मस्जिद कादरी नियावां बकरा मंडी हाफिज कारी सलाहउद्दीन।
शाही मस्जिद मुगलपुरा हाफिज मोहम्मद फैसल हाशमी ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई।चौक रहमानी मस्जिद हाफिज इसरार इलाही व मस्जिद खेत वाली सालारे जंग हाफिज हयातुल्लाह ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई।
मस्जिद किले वाली जमथरा कैंट हाफ़िज़ मोहम्मद अकीर।
मस्जिद सदर बाजार मौलाना सदरुलवाला।वक्फ मस्जिद लालबाग में हाफिज सुफियान।
पुरानी सब्जी मंडी मस्जिद दहोरी में हाफिज अब्दुल कयूम।
मस्जिद हबीबिया सब्जी मंडी हैदरगंज हाफिज सज्जाद।
मस्जिद पालकी खाना इमाम मोहम्मद अयाज अत्तरी।
मस्जिद मुसाफिरखाना कंगी गली इमाम मोहम्मद नदीम अत्तरी।
मस्जिद मंगल खाँ पुरानी सब्जी मंडी इमाम हाफिज शाबान।
मस्जिद ताड वाली तकिया रिकाबगंज जनाना हॉस्पिटल मौलाना मोहम्मद फैयाज।
मस्जिद सुनहरी दाल मंडी इमाम मौलाना फुरकान।
मस्जिद अरब शाह नाका मुजफ्फरा इमाम मोहम्मद वाजिद अली।
मस्जिद बेनीगंज LIC ऑफिस हाफिज इदरीश अशरफी।
मस्जिद गौसिया सब्जी मंडी हाफिज शकील।
इसी तरह जनपद अयोध्या के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की समस्त मस्जिदों में मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई गई

62
1791 views