
3 लाख की ठगी करने वाला आजमगढ़ का आरोपी बहराइच में गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज के कुशल नेतृत्व में कैसरगंज पुलिस द्वारा मु.अ. सं. 70/2023 धारा 419/420/467/468/471/406 आईपीसी थाना कैसरगंज जनपद बहराइच से संबंधित वांछित अभियुक्त सकललन उर्फ मो. सकलैन पुत्र सिपतैन उर्फ मो. सिपतैन निवासी मकसूदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को बढौली पड़ाव पर गिरफ्तार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय बहराइच पेशी हेतु रवाना किया गया,आपको बताते चलें कि फिरोज अहमद पुत्र मोबीन अहमद निवासी डिहवा शेरबहादुर सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच से विदेश भेजने के लिए वीजा देने के नाम पर अभियुक्त द्वारा जालसाजी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करके अपने खाते में ₹300000 ट्रांसफर करा लिए थे किंतु न ही वीजा दिए,और पैसा भी हड़प लिया, इसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त पंजीकृत किया गया था जिससे संबंधित वांछित अभियुक्त सकलैन को बहराइच में गिरफ्तार का जेल रवाना कर दिया गया,गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक कौशर अली, कांस्टेबल जंग बहादुर वर्मा, कांस्टेबल चंद्रभान यादव की भूमिका सराहनीय रही,