logo

सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब द्वारा सर्वधर्म ईद मिलन समारोह एवं पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर 4 अप्रैल को संगोष्ठी।



बुरहानपुर। शासन से मान्यता प्राप्त सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 4 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे से सर्वधर्म ईद मिलन समारोह एवं पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन सेवा सदन शिक्षा समिति के लॉ कॉलेज के हॉल जोकि नगर निगम के पास में स्थित है में होने जा रहा है। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष और बुरहानपुर मीडिया क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले ने सभी पत्रकारों से निवेदन किया है कि सभी पत्रकार इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

10
2312 views