logo

प्राथमिक विद्यालय कोंडर विकास खंड सताओ में वार्षिकोत्सव और शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कक्षा 5 में पड़ रहे छात्रों की विदाई का कार्यक्रम

परिषदीय विद्यालयों में सत्र 2024-25 की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत अब छात्रों की विदाई समारोह के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । उसी क्रम में आज दिनांक 28 मार्च को प्राथमिक विद्यालय कोंडर विकास खंड सताओ में वार्षिकोत्सव और शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कक्षा 5 में पड़ रहे छात्रों की विदाई का कार्यक्रम कक्षा 4 के छात्रों द्वारा संपन्न किया गया । इंचार्ज प्रधान अध्यापक द्वारा इस मौके पर उपस्थित सभी अभिभावकों ,पुरातन छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और छात्रों के मस्तक पर टीकाकरण से प्रारंभ किया गया । माह अप्रैल 2025 से नए सत्र का आगाज किया जाएगा तथा 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्रों के शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया । संचारी रोगों से बचाव संबंधी बिंदुओं , डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि का उपभोग, माता उन्मुखीकरण के साथ आंगनबाड़ी के नौनिहालों के उपचारात्मक शिक्षण पर चर्चा की गई । छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया । इस मौके पर श्री करन सिंह, रामनारायण, रूबी देवी, संजीता ,रानी आदि अभिभावक उपस्थित रहे और आना आशीर्वचन छात्रों को दिया ।

10
437 views