logo

भयंकर भूकंप से हिले म्यांमार-बैंकॉक, बिल्डिंग-पुल धराशाई।*

🚫BIG BREAKING🚫

*भयंकर भूकंप से हिले म्यांमार-बैंकॉक, बिल्डिंग-पुल धराशाई।*

म्यांमार में 7.2 और 7 तीव्रता के दो भूकंप आए हैं। भूकंप से भारी तबाही हुई है। यहां एक पुल कई भागो में टूट गया है। भूकंप का असर बैंकॉक में दिखा। यहां झटके से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग धराशाई हो गई।

इसके अलावा एक पुरानी बिल्डिंग धुएं का गुबार बन गई। इसके अलावा कई बिल्डिंग टेढ़े हो गए हैं। फिलहाल किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है।

54
11230 views