बसवा ब्लाक मे पत्एरकार द्अवारा नूठी पहल बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा अभियान शुभारंभ
बसवा ।। आज बसवा ब्लॉक मे जी.टीवी राजस्थान न्यूज़ चैनल द्वारा परिंडा अभियान का आज बसवा तहसील कार्यालय पर शुभारंभ किया गया ।। इसमे नियमित पानी भरने का लिया संकल्प। परिंडा लगाने से इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था हेतु इस अभियान की शुरुआत की है। इसी तरह जगह-जगह परिंडा लगाए जाएंगे ताकि पक्षियों की प्यास बुझाने में कुछ मदद हो सके। आज बसवा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलेला, मूक-बधिर विधालय कोलाना, पुलिस थाना बसवा,उप खण्ड कार्यालय बसवा व तहसील परिसर में परिंडे लगाएं गये। इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम गुप्ता, प्रदीप यादव, अंकुर कुंदन, भागचंद सैनी , सुभाष जारवाल , महेश मेहरा आदि स्टाफ मौजूद थे ।