logo

सेलाकुई क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

*प्रेस नोट संख्या :-*
*मीडिया सेल देहरादून*
*दिनांक - 28/03/2025*

*सेलाकुई क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान हुआ बरामद*

*थाना सेलाकुई*

दिनांक 26/03/25 को वादी प्रदीप कुमार पुत्र सोमपाल, निवासी सहसपुर द्वारा थाना सेलाकुई में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर से किसी अज्ञात चोरी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0-32/25, धारा 305 ए बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा उसमें शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी सेलाकुई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 27/03/2025 को घटना में शामिल अभियुक्त सागर थापा को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी किया गया गैस सिलेंडर बरामद हुआ।

*नाम/पता अभियुक्तः-*

सागर थापा पुत्र संजय थापा, निवासी टपकेश्वर कॉलोनी, थाना कैंट, देहरादून हाल- पूर्वीया लाइन, सेलाकुई, उम्र 26 वर्ष

*विवरण बरामदगी :-*
घटना में चोरी किया गया गैस सिलेंडर

*पुलिस टीमः-*

1- उ०नि० अनित कुमार
2- का० सोहन
3- का० सुधीर

35
1109 views