logo

सोनभद्र माटीकला जागरूकता कार्यक्रम में विद्युत चालित चाक का निःशुल्क वितरण

डायट परिसर सोनभद्र में शुक्रवार को एक दिवसीय माटीकला जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों और युवतियों को स्वरोजगार में रुचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्तियों को उद्योग की स्थापना करने एवं रोजगार सृजन बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चयनित 30 प्रजापति लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कुम्हारी विद्युत चालित चाक का निःशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा, खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु अधिक से अधिक खादी ग्रामोद्योगी इकाइयों की स्थापना हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से चयनित 2 ग्राम प्रधानों को जनपद स्तर पर उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ से प्राप्त प्रोत्साहन धनराशि रु दो हजार का चेक, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से राजधारी गौतम, जिला अग्रणी प्रबन्धक शलन बागे, डीडीएम नाबार्ड आनन्द कुमार पाण्डेय, निदेशक (आरसेटी) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्टॉल पर लगे मिट्टी के बर्तनों दीया,परई, कलसा,गुल्लक आदि का निरीक्षण किया एवं विद्युत चालित चाक पर मिट्टी से दीया बनाकर वहा उपस्थित लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया।

16
1894 views