कलेक्टर ने ईव्हीएम गोदाम का निरीक्षण किया
✍️श्योपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज ईव्हीएम गोदाम का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, भाजपा से श्री दिनेश दुबोलिया, कांग्रेस से श्री रजाक मोहम्मद, बसपा से श्री मिश्रालाल बैरवा एवं श्री कांशीराम सेंगर, आम आदमी पार्टी श्री अनिल मीणा, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री इमरान खान आदि उपस्थित रहें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया तथा ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी मशीनों का अवलोकन किया गया।