logo

मुरादाबाद संवाददाता दिव्या कश्यप रमजान की आखिरी जुमे की नमाज अदा शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न

मुरादाबाद संवाददाता दिव्या कश्यप
रमजान के आखिरी जुमे पर जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। नमाज के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगे और दोपहर में नमाज शुरू हुई। कुछ लोगों ने वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी...
रमजान के आखिरी जुमे पर अलविदा जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। नमाज के लिए सुबह 11 बजे के बाद से ही जामा मस्जिद में लोमागों का पहुंचना शुरू हो गया। 12 बजे से पहले जामा मस्जिद भर गई। इसके बाद लोग पार्को में बैठने लगे। कई लोगों ने पार्क की बजाय छांव के कारण गलियों पर मकानों की दीवारों से सटकर बैठने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें उठाकर भेज दिया। दोपहर एक बजे से नमाज शुरू हुई। कुछ लोग वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी बांध कर नमाज में शामिल हुए। डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी नमाज से पहले जामा मस्जिद पुल के बस बने पिकेट पर पहुच कर जायजा लिया। एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट किंसुक श्रीवास्तव, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया भी भ्रमणशील रहकर जायजा लेती रहीं।

4
1360 views