logo

राजस्थान में दौसा जिले से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नव-निर्वाचित कार्यकर्ता किए नियुक्त।

दौसा।* राजस्थान से दौसा जिले में भीम आर्मी ASP के नव-निर्वाचित कार्यकर्ता किए नियुक्त।परम पूज्य बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी और मान्यवर सहाब कांशीराम जी की विचारधारा " *बहुजन हिताय बहुजन सुखाय"* को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान प्रदेश में भीम आर्मी भारत एकता बढ़ाने के लिए भीम, आर्मी संस्थापक (राष्ट्रीय अध्यक्ष) माननीय एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद जी, व राष्ट्रीय महासचिव माननीय रविन्द्र भाटी जी,प्रदेश प्रभारी माननीय सत्यपाल चौधरी जी, राजस्थान प्रदेश सहप्रभारी धर्मेंद्र जाटव जी,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमरचंद हरसोलिया जी, की सहमति से निम्नांकित पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किया जाता है। *विजय बैरवा जी, को जिला प्रभारी ITCell भीम आर्मी दौसा,* के पद पर नियुक्त किया गया है।
आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी कार्यकर्ता समाज में एक जुट होकर समाज पर हों रहें शोषण गरीबों पर हों रहें अत्याचार महिलाओं पर व बहिन बेटीयों पर हों कुकर्म करने वाले दरिंदों पर व समाज को जागरूक करने का कार्य और *माननीय बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी तथा* *माननीय सहाब कांशीराम जी* के कारवां को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

43
5568 views