
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी - "सनातन संस्कृति"दिनांक: 29 मार्च -30 मार्च, 2025 स्थान: देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार
हरिद्वार मे देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं देव भूमि विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 29 एवं 30मार्च को "सनातन संस्कृति पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी" का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित संगोष्ठी का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे l संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों एवं संस्कृति प्रेमियों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन सचिव एवं आईआईटी रुड़की के पूर्व आचार्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के प्रमुख सत्र निम्नलिखित होंगे:
1. भारतीय संस्कृति का परिचय सत्र
अध्यक्षता: प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय, देहरादून करेंगी l
मुख्य वक्ता: प्रोफेसर प्रवीन चतुर्वेदी होंगे l
2. स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति सत्र
अध्यक्षता: डॉ. विजय धश्माना , कुलाधिपति, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय करेंगे l
मुख्य वक्ता: प्रोफेसर लक्ष्मी दर बेहरा उर्फ लीला पुरुषोत्तम दास, निदेशक, IIT मंडी और प्रोफेसर मैक्ग्रेगर लिन्नौर उर्फ सर्वादिक दास जी होंगे
3. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु कार्य योजना सत्र
अध्यक्षता: प्रोफेसर मनमोहन चौहान, कुलपति, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर करेंगे l
मुख्य वक्ता: प्रोफेसर रोवींद्रनाथ सचदेव होंगे l
4. पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण सत्र
अध्यक्षता: प्रोफेसर विनीत कुमार गहलोत, निदेशक, हिमालयन वाडिया संस्थान, देहरादून करेंगे l
मुख्य वक्ता: श्रीमान गोपाल आर्य, स्टेंसलव झोक उर्फ सहदेव दास जी होंगे l
5. "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना सत्र
अध्यक्षता: डॉ. एस.एस. नेगी, उपाध्यक्ष, राज्य पलायन निवारण आयोग, उत्तराखंड करेंगे l
मुख्य वक्ता: परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी एवं प्रोफेसर जगमोहन सिंह राणा होंगे l
देवभूमि विकास संस्थान के सचिव श्री सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उपरोक्त सत्रों के अलावा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से एक विशेष सत्र समापन समारोह से पूर्व आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर जगमोहन सिंह राणा करेंगे l
समापन सत्र के मुख्य अतिथि भारत सरकार के जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके होंगे l
समापन सत्र के पश्चात गंगा आरती में विश्व शांति, समरसता, विश्व बंधुत्व, स्वस्थ एवं प्रसन्न समाज की कामना हेतु प्रार्थना की जाएगी l