logo

फेसबुक पेज पर नौ दिवसीय नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है आप सभी प्रतिभागियों से निवेदन है कि सभी लोग दिनांक 30 मार्च 2025 से 07 अप्रैल 2025 तक नियमित लेखन कर समूह को गौरवान्वित करें। सिपाली गुप्ता

नमस्कार मित्रों🙏,
अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर मध्यप्रदेश

हमारे मंच फेसबुक पेज पर रविवार दिनांक:- 30 मार्च 2025 से रविवार 07 मार्च 2025 को नौ दिवसीय आयोजन विषय__नवरात्रि का महत्व "पर किया गया है। सभी रचनाकारों से निवेदन है कि अपनी रचना फॉर्मेट के अनुसार इस आयोजन के कमेंट बॉक्स में अपने फोटो के साथ प्रेषित करें और अपनी लेखनी से पटल को सुशोभित करें।

आप सभी को नौ दिवसीय काव्य लेखन आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएँ एवं बधाई 🙏 🙏💐💐🙏🏻🙏🏻

तो फिर किस बात की है देर उठाईए अपनी कलम और लिख डालिए अपनी रचनाओं का संसार🙏💐🙏

रचनाकारों से निवेदन है कि मंच पर अपनी रचना नीचे दर्शाये हुए फॉर्मेट में ही प्रेषित करें।
अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर मध्यप्रदेश
दिनांक:
नौ दिवसीय काव्य लेखन
विषय :
रचना का शीर्षक :
स्वरचित एवं मौलिक
कवि का नाम
कवि की फोटो
लिखना अनिवार्य है।

इसी फॉर्मेट में रचना कॉमेंट बॉक्स में अपने फोटो के साथ प्रेषित करें।
टाइप की हुई रचना ही सम्मान पत्र के लिये चयनित की जायेगी।
किसी भी विधा में रचना 12 से 24 लाइन तक की मर्यादा में ही प्रेषित करें।

सभी रचनाकार दस पोस्ट पर लाइक कमेंट अनिवार्यतः करें। रचनाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिये कमेंट जरूर करें।


दिनांक- 30 मार्च 2025 सुबह 08-00 बजे से दिनांक 07 अप्रैल 2025 रात्रि 10-00 तक।

समय अवधि समाप्त होने के पश्चात प्राप्त रचना सम्मान पत्र के लिए मान्य नहीं ......
आप सभी रचनाकारों से निवेदन है कि अपनी रचनाएं पहले कमेंट्स बॉक्स में प्रेषित करें, फिर पटेल पर प्रेषित करें ।

उपरोक्त प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र दिनांक 10 अप्रैल 2025 को प्रदान किए जायेंगे।
सिपाली गुप्ता
प्रतियोगिता आयोजिका
अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर मध्यप्रदेश

2
410 views