logo

स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट

हरिद्वार, मे घास मंडी वाल्मीकि बस्ती स्थित रविदास धर्मशाला में भारतीय मीडिया प्रेस परिषद, दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ और वार्ड उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रही, जिसने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। इस शिविर का लाभ न केवल स्थानीय बस्ती के लोगों ने उठाया, बल्कि कॉलोनी से बाहर के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे।

युवाओं ने रक्तदान में दिखाया उत्साह

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने विशेष रूप से कार्यक्रम में शिरकत की और इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के ऐसे कार्यों में वे हमेशा पूर्ण सहयोग देंगे।

पत्रकारिता का सामाजिक उत्तरदायित्व

दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार महताब आलम ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का कार्य सिर्फ खबरें प्रकाशित करना ही नहीं, बल्कि समाजहित में सकारात्मक कार्य करना भी है। उन्होंने भारतीय मीडिया प्रेस परिषद, दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ और वार्ड उत्थान सेवा समिति के प्रयासों की सराहना की।

समाजसेवियों और राजनीतिक नेताओं का समर्थन

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व वार्ड 43 पार्षद प्रिंस लाहोट और वर्तमान पार्षद विक्की शर्मा भी पहुंचे और इस पहल की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग देने का आश्वासन दिया।इसके अलावा, कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:विश्वास सक्सेना (स्वामी नारायण सेवा मिशन, हरिद्वार),निखिल वर्मा (भारत विकास परिषद, शाखा पंचपुरी अध्यक्ष),मिनी पुरी (समाजसेवी, भारत विकास परिषद उपाध्यक्ष),नवीन जुनेजा आदि।इस अवसर पर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबरें प्रकाशित करना नहीं, बल्कि समाजसेवा भी है। इसी सोच के तहत यह शिविर आयोजित किया गया।

इस आयोजन में परिषद के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:मोहन राजा (उपाध्यक्ष),मनीषा सूरी (उपाध्यक्ष),राजेश वर्मा (कोषाध्यक्ष),प्रवीण सैनी (लक्सर अध्यक्ष),संजय कुमार, विनोद कुमार, अरुण कुमार, शेर खान राणा सहित अन्य पत्रकार।

कार्यक्रम में शामिल सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों की टीम और पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारतीय मीडिया प्रेस परिषद ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।

0
0 views