वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़
रामनगर थाना क्षेत्र में उजाला तिराहे के पास आपरेशन चक्रव्यूह की चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 बदमाश पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भागने लगे
बाल सुधार गृह के आगे और विश्व सुंदरी पुल के नीचे रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह और उनकी टीम ने जब बदमाशों को घेर लिया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया
*जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अजय साहनी पैर में गोली लगने से गिर गया और पुलिसकर्मियों ने भाग रहे दूसरे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया।*
*पकड़े गए बदमाश त्रिभुवन पर भेलूपुर थाने में दर्ज मामले में 25 हजार का इनाम घोषित है।*
घायल अजय साहनी को अस्पताल भेजा गया है
पुलिस की गोली से घायल अजय साहनी शातिर अपराधी है और वाराणसी के लँका थाने में इसके ऊपर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज है।
मुठभेड़ की सूचना पर सहायक पुलिस आयूक्त(कोतवाली) प्रज्ञा पाठक भी मौके पर पहुंची