logo

मीडिया गांव कस्बों से दूर क्यों...

आम जन का सबसे भरोसेमंद साथी मीडिया था लेकिन आम आदमी तक मिडिया पहुंच ही नहीं पाया या पहुंचना ही नहीं चाहा ,,,,,यह दिल्ली लखनऊ और बॉलीवुड के आसपास ही मंडराता रह गया नेताओं के पीछे भागता रहा,या फिर टीवी पर अब हिन्दू मुस्लिम के तोता मुर्गा लड़ने में ही व्यस्त है
गांव में थाने में तहसील कचहरी में सरकारी अस्पतालों में ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों में आम आदमी के शोषण की हजारों कहानियां है हजारों पीड़ा है लेकिन ओ मुद्दे कभी व्यापक पटल पर पहुंचे ही नहीं ,,,,कभी आम आदमी किसी तरह हौसला कर के किसी बड़े अधिकारी या कोर्ट कचहरी तक पहुंच भी जाता है तो उसे फिर उसे कानून संविधान न्याय से रहा सहा भरोसा भी उठने लगता है,,,,,मीडिया को वहां पहुंचना बहुत जरूरी है,लेकिन कोई लौ की किरण नहीं दिखती यूट्यूबर थोड़ा उभरे भी तो उन्हें खुद अधिकारी ,सिपाही दरोगा या फिर क्षेत्र का दबंग ही दबा देते है......

12
1511 views