खारड़ा पटवार भवन में लगा किसान रजिस्ट्री कैंप 31 मार्च तक चलेगा।
खारड़ा पटवार भवन में लगा किसान रजिस्ट्री कैंप 31 मार्च तक चलेगा।खारड़ा पटवार भवन में बुधवार से 31 मार्च किसान रजिस्ट्री कैंप चलता रहेगा रोहट उपखंड अधिकारी के निर्देश पर यह कैंप तीसरी बार पटवार भवन खारड़ा में आयोजित किया जा रहा है। कैंप प्रभारी भू अभिलेख निरीक्षक ढाबर मदनलाल परिहार ने बताया कि कल और आज 55 किसानों का ई केवाईसी किया गया इन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर आईडी और सत्यापन भी पूरा किया गया। यह कैंप 31 मार्च 2025 तक कैंप चलता रहेगा। कैंप में पटवारी खारड़ा अनोप सिंह भाटी, विनीता खत्री ढाबर, ग्राम विकास अधिकारी श्याम सिंह बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी ,प्रतिहारी मांगीलाल मेघवाल, रमेश चंद्र ढाबर,स्थानीय ग्राम वासी राजूराम लोहार मालवीय, राकेश चौधरी, धनाराम गुर्जर, तेजाराम गुर्जर सहित ग्रामीणों ने भी कैंप में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।