
यूपी के अलीगढ़ में थाना इगलास क्षेत्र में आज दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई.
इगलास : यूपी के अलीगढ़ में थाना इगलास क्षेत्र में आज दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. इसमें कार और अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा मथुरा रोड स्थित मोनिया बम्बा के पास हुआ. सभी कार सवार बदायूं जनपद के बिसौली के निवासी थे, मथुरा में परिक्रमा लगाकर और भंडारा कर अपने घर लौट रहे थे.
तेज रफ्तार, अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान विकास गुप्ता (42 वर्ष) सचिन गुप्ता (41 वर्ष), मोहित राज के रुप में हुई है. हादसे में शशिकांत और अंशुल गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही थाना इगलास पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने घटना को लेकर जानकारी दी कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. मामले की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #budaun #badaun #media #news #BudaunNews #UttarPradeshNews #caraccident @badaunharpalnews