logo

पछुआ दूंन तहसील विकास नगर देहरादून उत्तराखंड की जनता का सवाल आखिर खनन के अवैध कारोबारीयो पर क्यों नहीं गिरती गज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी

उत्तराखंड देहरादून पछवा दूंन तहसील विकास नगर
👉उत्तराखंड सरकार की कथनी और करनी कहती कुछ है करती कुछ है और दिखाती कुछ है सवाल उठेंगे उठते रहेंगे किंतु जो दिख रहा है वह कैसे हटाया जाएगा सरकार के सख्त कदम अधिकारियों पर, अधिकारी अनसुना कर देते हैं कोर्ट और सरकार के आदेशों को भी, बड़ी विडंबना है जिला खान अधिकारी जो की पूरे जिले की खनन की कमान संभाल रहा है उसे क्षेत्र की तमाम नदी खालो जमुना आसन खनन माफिया ने 20/30 फिट जगह-जगह गारी खोद दी तमाम नदियां उजाड़ दी नदीयो का रुख मोड़ दिया,वह नहीं दिखाई देता
👉 सिर्फ खाना पूर्ति के लिए महज 4/5 डंपर रेत बजरी यूजीवीएनएल की भूमि से उठाकर वहा वाही लूट ली किंतु यमुना नदी में दिन-रात अवैध रूप से चल रहे करेंसर दिखाई नहीं देते इन पर रोक के बावजूद इतना बड़ा खनन का स्टॉक आखिर ए कहां से रहा है उनके दस्तावेज पूरे नहीं है यह एक बड़ी विडंबना है
👉इसमें सरकार की अनदेखी है या अधिकारी कार्रवाई करना नहीं चाहते यह बहुत ही बड़ा विषय है उत्तराखंड को जो स्रोत आमदनी देते हैं उसको नीचे से ऊपर तक संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं मिलकर लूटवा रहे हैं बहुत जल्द अवैध क्रेशरओ और जमुना नदी में चल रहे अवैध पटटे,, स्वीकृत पटटो के नाम पर पूरा चिट्ठा लेकर साथ होंगे आपके पास तब तक बने रहिए,,,उत्तराखंड सीएनएन न्यूज पोर्टल के साथ✍️

5
762 views