logo

ऑनलाइन टिकट खरीदने पर टिकिट नहीं मिला और 97547₹खाते से उड़ाए

बुरहानपुर
शहर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व सचिव उदय सिंह रघुवंशी बुरहानपुर से बड़ौदा गए थे 20.3.2025 को वापस बुरहानपुर लौटने हेतु एक्सिगो से टिकिट बनाया और पेमेंट फोन पे कर दिया लेकिन टिकिट प्राप्त नहीं हुआ वह दूसरे ट्रेन से सहर आ गए ।सर्च करने पर दो नंबरों पर कॉल किया पर रिसीव नहीं हुआ या बंद आए फिर तीसरे नंबर से बात हुई और उन्होंने ऑनलाइन आने को कहा पर उनके खुद के नंबर से कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने खुद के पुत्र मनीष रघुवंशी से बात कराई तो उन्होंने मनीष रघुवंशी के खुद के मोबाइल से बात करने को कहा और खाता नंबर मांगा और मोबाइल के 5नंबर मांगे जैसे ही नंबर दिया अकाउंट से पैसे निकल गए।

सबसे अहम बात यह है जब ए टी एम से 25000₹ ही निकलते है बिना नेट बैंकिंग के बड़ा ट्रांसेक्शन नहीं होता तो मोबाइल में भले ही फोन पे या ऐप से इतना बड़ा ट्रांजेक्शन कैसे होना चाहिए।
वित्त मंत्रालय और साइबर एक्सपर्ट की टीम ने यह जब के जब मॉनिटरिंग करना चाहिए

6
1866 views