आदर्श विद्या मंदिर कवाई का वार्षिक उत्सव शनिवार को विधायक राधेश्याम बैरवा होंगे मुख्य अतिथि
कवाई - विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर कवाई का वार्षिक उत्सव संकल्प 2025 शनिवार को दोपहर 11 बजे स्टेशन रोड पर स्थित रवि मैरिज गार्डन में संपन्न होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य चौथमल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राधेश्याम बेरवा विधायक अटरू बारां होंगे तथा अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनराज सुमन करेंगे समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर संबोधित करेंगे। विद्यालय सचिव मनोज कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर दायित्व सौंप गए। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।कार्यक्रम में विद्या भारती के बाल कलाकार देशभक्ति राजस्थानी कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न शारीरिक बौद्धिक विधाओं की प्रस्तुतियां देंगे।इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिक, जिला व प्रांत कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।