logo

एक बड़ी लूट की वारदात में कार सहित लाखों के जेवरात उड़ाये

सूरतगंज बाराबंकी। रामनगर थाना अंतर्गत के जुरौंडा गांव में बीती रात एक बड़ी लूट की वारदात हुई। रात करीब दो बजे चार बदमाशों ने बाबूलाल वर्मा के मकान को निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले लोहे का दरवाजा तोड़ा और फिर घर में घुस गए।मकान मालिक बाबूलाल वर्मा और उनके नौकर को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। दोनों को गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर खून भी गिरा मिला। लुटेरों ने घर में रखे जेवरात और नकदी के साथ वैगनार कार भी ले उड़े। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे और दरवाजा भी उखाड़ कर ले गए बाबूलाल वर्मा अपनी पत्नी और एक मजदूर के साथ रहते थे। वे खुद भी एक मोटी सोने की चेन पहनते थे। घायल बाबूलाल वर्मा और उनके नौकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।पीड़िता के अनुसार, सभी बदमाश पच्चीसी से तीस साल के बीच के थे। घटना की सूचना मिलते ही नौकर ने महादेवा चौकी पुलिस को बताया। सुबह पांच बजे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में डाग स्क्वाड, स्वाट/सर्विलांस व थानों की 03 टीमों का गठन कर घटना का अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना की सतत मानीटरिंग की जा रही है।

1
88 views