logo

रांची जूता दुकानदार की हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने टायर जलाकर सड़क जाम की, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कराया बंद*

*रांची जूता दुकानदार की हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने टायर जलाकर सड़क जाम की, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कराया बंद*

*रांची :* रवि स्टील के पास जूता दुकानदार की निर्मम हत्या स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। हत्या के विरोध में गुस्साये लोग शुक्रवार को सड़क पर बांस-बली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।


इतना ही नहीं लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया है। आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

2
336 views