logo

रमजान उल मुबारक की आखिरी जुमा अलविदा मुबारक की नमाज आज अदा की जाएगी

रमजान उल मुबारक की महीना बहुत ही बरकत की महीना होती है इस महीना में को लेकर मुस्लिम समुदाय में बेहद खुशी रहती है बताया जाता है इस महीने में अल्लाह तबारक ताला शरकत शयातीनों को कैद करने का हुक्म फरमाते है और अपने बंदों को अपने नफ़सो पर कादिर फरमा देते है और कहते है कि इस महीने में मेरे बंदा मेरी रजा के लिए जितनी इबादतें करेगा कबूल फरमा दी जाएगी ।

रोजा वाला अमाल उसको कहते सूर्य के तुलु होने के बाद से सूर्य ग्रूव होने तक मुस्लमान अल्लाह के रेजा के लिए भूखे प्यासे रहते है रात को इबादत में मशगूल रहते है और दिन में भूख प्यास रहते है ।

3
84 views